चांडिल। 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और आरक्षण वृद्धि का विधेयक झारखंड विधानसभा से पारित होने पर सीएम के ननिहाल में इतना उत्साह उमंग उल्लास और खुशी है, इसकी बानगी मुख्यमंत्री के ननिहाल चांडिल में देखने को मिली। इस ऐतिहासिक पहल के लिए झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम के नेतृत्व में एक-दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर खुशियों को इजहार किया। आतिशबाजी कर जश्न मनाया। सुखराम हेंब्रम ने कहा यह दोनों बिल पास कर झारखंड वासियों को उनका हक और अधिकार देने का कार्य किया है। जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य का गठन हुआ था वह आज पूरा हुआ। इस मौके पर दिलीप किस्कू, विश्वनाथ मंडल, बुद्धेश्वर मार्डी, बुद्धेश्वर गोप, धरमु गोप, विश्वनाथ गोप, नितेश वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।