चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों का चांडिल बीआरसी कार्यालय में बचत खाता खोलने को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चांडिल शाखा के अलावे एक भी बैंक नहीं पहुंचा। बीआरसी कार्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं का बचत खाता नहीं खोला जा सका। वहां उपस्थित छात्रों का अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने कहा चांडिल के सभी बैंकों को कैंप को लेकर सूचना दी गई थी परंतु यूनियन बैंक के अलावे एक भी बैंक बीआरसी कार्यालय नहीं पहुंचे जिससे दूरदराज से आए छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।