जमशेदपुर: राकेश्वर पांडे फिर बने तार कंपनी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष, विपक्ष का सफाया
14 नए कमिटी मेम्बर जीते, 6 की हुई हार, महासचिव अधिकारी भी हारने वालों की लिस्ट में

Spread the love


तार कंपनी कर्मचारी यूनियन का चुनाव शनिवार को चुनाव अधिकारी बीके राय एवं सह चुनाव अधिकारी परविंदर सिंह सोहेल के देख रेख में शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. एक बार फिर राकेश्वर पांडे यूनियन के अध्यक्ष चुने गए जबकि श्रीकान्त सिंह डिप्टी प्रेसीडेंट चुने गए. वहीं अमरीक सिंह एवं दानी शंकर तिवारी उपाध्यक्ष बनाए गए.पंकज कुमार सिंह महामंत्री और मंजीत सिंह सह महामंत्री पद पर काबिज हुए. वहीं अनवर हुसैन एवं मंजीत सिंह मिन्टे को सह सचिव बनाया गया. जबकि गुरुविन्दर सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया . वहीं समरेश कुमार एवं सुजाता मित्रा को अध्यक्ष का सलाहकार नियुक्त किया गया है. चुनाव में काफी उठापटक देखने को मिली. यूनियन चुनाव में जहां इस बार 14 कमिटी मेम्बर पहली बार चुनाव जीते वहीं 6 कमिटी मेम्बर चुनाव हार गए. महामंत्री के प्रबल दावेदार आशीष अधिकारी चुनाव हार गए वहीं उपाध्यक्ष पवित्र सिंह भी चुनाव हार गए. कुल मिलाकर विपक्ष का सफाया हो गया.


14 कमिटी मेम्बर पहली बार जीते चुनाव 6 चुनाव हारे

तार कंपनी कर्मचारी यूनियन का चुनाव में जहां 14 कमिटी मेम्बर पहली बार चुनाव जीते वहीं 6 कमिटी मेम्बर चुनाव हार गए. पहली बार चुनाव जीतने वालों में सुजाता मित्रा,त्रिलोक सिंह,बृज सुंदर त्रिपाठी,चंदन कुमार सिंह,बलविंदर सिंह ,मनोज सरदार,निशित रंजन मिश्रा, मनीष प्रसाद,एन संतोष कुमार ,राकेश कुमार जसविंदर सिंह ,रंजीत कुमार साह, अर्जुन ठाकुर और मनीष कुमार सिंह पहली बार चुनाव जीते .
चुनाव हारने वाले कमिटी मेम्बर में आशीष अधिकारी ,पवित्र सिंह,बीरेंद्र सिंह ,श्याम कुमार थापा, विनय कुमार सिंह और राकेश चंद्र महतो चुनाव हार गए .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *