सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत ब्रम्हानंद अस्पताल में अक्रोसित भिड़ ने जोरदार हंगामा किया, गया मानगो के रहने वाले राहुल का कहना है की पत्नी के इलाज के लिए ब्रम्हानंद अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद अस्पताल के बिल में कई गड़बड़ी पाई गई थी बिल से असंतुष्ट राहुल ने अस्पताल प्रबंधक से मिल कर बिल में गड़बड़ी की बात कही जिसे अस्पताल सुनने को तैयार नहीं था ,
जिसके बाद स्थानीय थाना में भी अस्पताल के प्रबंधक की शिकायत की गई,
वही आज राहुल अपने स्थानीय लोगो के साथ अस्पताल पहुंच कर हंगामा व विरोध करना सुरु कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही कपाली ओपी के एएसआई मोहम्मद जावेद आलम अन्य जवान के साथ पहुंच कर मामले को शांत करवाने की कोशिश में जुट गए वही बर्मानंद अस्पताल के मैनेजर सुनील कुमार पांडे ने बताया के एक पेशेंट को जनरल वार्ड में लाया गया था जगह की समस्या होने के कारण उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया बाद में पेशेंट के परिजन को बील में कोई कंफ्यूजन था जिसे अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दूर करने की कोशिश की गई अस्पताल के मैनेजर ने कहा के पेशेंट से कोई अधिक चार्ज नहीं लिया गया है जो दवा पेशेंट को दी गई है उसी का चार्ज लिया गया है बाकी जांच किया जा रहा है एक रिपोर्ट अफरोज मल्लिक की।