चांडिल जल विद्युत परियोजना को चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक व प्रतिनिधि मंडल

चांडिल। ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो ने चांडिल जल विद्युत परियोजना को चालू करने एवं इसमे कार्यरत कर्मी की सेवा को नियमित करने लेकर प्रतिनिधि मंडल संग राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा जेएमएम के सरकार में बिहार सरकार से आठ जल विद्युत परियोजनाओ के साथ-साथ 13 पदाधिकारी एवं कर्मी गन हस्तांतरित किया गया है। इन परियोजना को शीघ्र चालू करने से राज्य के जनता को फायदा पहुंचेगा। वही इन परियोजना में 10 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मी गन की सेवा नियमितीकरण करने के लिए मुख्यमंत्री से विधानसभा में अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। मालूम हो कि विगत वर्ष 28 सितंबर को विधायक सविता महतो के प्रयास से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्री मंडल से इसकी स्वीकृति प्राप्त हुई है। साथ ही सभी जल विद्युत परियोजना के कर्मियों को 18 महीने से बंद वेतनमान को पुनः चालू करवाया गया। मौके पर प्रतिनिधि मंडल के मधुकर, अजय कुमार, कमलेश कुमार, राजेश महतो, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *