
जमशेदपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी के पांच मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों में जमशेदपुर के आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मोहम्मद तौफिक उर्फ बाबू, मानगो एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुलनगर निवासी सुप्रियो घोष शामिल है. इन लोगों को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया. ये लोग उस इलाके में घुम रहे थे और मोटरसाइकिल की चोरी करने के फिराक में थे. इस दौरान पुलिस ने उनको पकड़ा और पूछताछ की, जिसके बाद उन लोगों के पास से चोरी की गाड़ियां जब्त की गयी. पकड़े गये दोनों अपराधियों के खिलाफ चोरी, हत्या, पोक्सो, बलात्कार समेत अन्य संगीन मामले दर्ज है. सुप्रियो घोष पांच साल का सजा काटकर दो माह पहले जेल से बाहर निकला है और लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. इन लोगों के पास से जो पांच गाड़ियां बरामद की गयी है, उसमें सीतारामडेरा, जुबिली पार्क, बिष्टुपुर, कपाली और नेशनल हाईवे काली मंदिर के पास से चुरायी गयी गाड़ियां शामिल है.