टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का जत्था हुआ बाबानगरी रवाना

Spread the love


जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, आरके सिंह फैंस क्लब एवं टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का जत्था अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को देवों के देव महादेव को जलाभिषेक करने के लिए बाबाधाम रवाना हुआ।
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह गेरूआ वस्त्र धारण करण जत्थे का नेतृत्व करते हुए बस से बाबानगरी के लिए प्रस्थान किये। वहीं दर्जनों श्रद्धालु निजी वाहनों से भी बाबाधाम रवाना हुए।
रविवार को सुबह 6 बजे सभी श्रद्धालु यूनियन कार्यालय में एकत्रित हुए । बोलबम के जयकारे लगाते हुए सभी एक साथ बाबाधाम के लिए रवाना हुये।
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह सबों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए, यात्रा के दौरान आदर्श प्रस्तुत करने तथा जरूरतमंदों की सहायता करने की नसीहत दिये।
तमाम तैयारियों के साथ रवाना हुए श्रद्धालु ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनियन का जत्था तमाम तैयारियों के साथ बाबाधाम रवाना हुआ। खाने पीने के वस्तुएं , प्रयाप्त बोतलबंद जल , फल , राशन समेत तमाम जरूरी सामान , झंड़ा , बैनर , कारीगर , रसोईया सहायक आदि भी साथ ले गए। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को बाबाधाम से यात्रा कर सभी वापस जमशेदपुर लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *