
जिससे करीब डेढ़ दर्जन वार्डों के लोगों का शहर से सीधा कनेक्शन टूट गया है. नाराज जनप्रतिनिधियों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है. जिला परिषद डॉ परितोष सिंह के नेतृत्व में यह जल सत्याग्रह शुरू किया गया है. बताया जाता है कि टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के पानी निकासी का मार्ग बंद है. सड़क का पानी उन्ही नालों से होकर निकलता है. दोनों कंपनियों ने नाले को बंद कर दिया है जिसके कारण सड़क के पानी निकासी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. दोनों कंपनियों से बात करने पर भी जब सामाधन नहीं निकला तब जनप्रतिनिधियों ने यह कदम उठाया हैँ, जनप्रतिनिधियों ने साफ कर दिया है कि जब तक इसका समाधान नहीं निकलता है तब तक जल सत्याग्रह जारी रहेगा.