झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के आह्वान पर धनबाद समेत पूरे राज्य में पुलिसकर्मी पर आंदोलन पर हैं। बुधवार सुबह पुलिसकर्मियों का काला बिल्ला आंदोलन शुरू हुआ। 11 तारीख तक पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे। इसके बाद भी झारखंड सरकार पुलिसकर्मियों की मांगें नहीं मानी तो 21 मार्च से उपवास आंदोलन शुरू होगा। एसोसिएशन ने इसकी चेतावनी सरकार को दे दी है।
19 सूत्री मांगों को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन का प्रथम चरण का आंदोलन बुधवार को शुरू हुआ। धनबाद के करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे। इसके लिए मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी पुलिसकर्मियों को आंदोलन की रूप रेखा बता रहे हैं। यहां तक की जिला शाखा के पदाधिकारी थाना-थाना घूमकर पुलिसकर्मियों के बीच काला बिल्ला भी बांटे हैं। जिला से तकरीबन ढाई हजार सिपाही, हवलदार आंदोलन में शामिल रहेंगे। प्रथम चरण के आंदोलन में 9 से 11 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे। एसोसिएसन के प्रांतीय नेताओं के दिशा-निर्देश पर राज्य के सभी जिला शाखा इकाई, वाहिनी एवं जिला से बाहर कंपनी पोस्ट, पिकेट पर प्रतिनियुक्त जवानों को काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करने के लिए कहा गया है।