उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के आदेश के आलोक में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देशों के अनुपालन यथा मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने हेतु स्टेशन रोड मुख्य पथ में अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत चौक चौराहों, बाज़ार, दुकानों व प्रतिष्ठानों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लघंन करने से सम्बन्धित जुर्माना स्वरूप 9,500 (नौ हजार पांच सौ) रुपया वसूला गया जिसकी सूची निम्नवत है
1. मुनका होंडा
2. एक्साइड बैटरी
3. उत्कल हार्डवेयर
4. मित्तल टेक्सटाइल
5. जालान ब्रदर्स
6. राम किशन स्टोर
7. रमा कृष्णा एजेंसी
8. केशव चनाचुर
मौके पर लोगों को निर्देश दिया गया कि कोविड -19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। इस अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद के नगर प्रबंधक, प्रभारी कर दरोगा, प्रभारी कर वसूलक, कनीय अभियंता, गृह रक्षक, सुपरवाइजर एवम नगर परिषद कार्यालय के अन्य कर्मी व सर्विलांस टीम के सदस्य शामिल थे।