जुगसलाई नसीम मैरिज पैलेस पर समाज बचाओ कमेटी का हुआ गठन कई अहम मुद्दों पर लिया गया फैसला

Spread the love

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत जुगसलाई नसीम पैलेस पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा मौलाना मतीउल्लाह हबीबी एवं अब्बास अंसारी के नेतृत्व पर एक बैठक कर समाज बचाओ कमेटी का गठन हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य है कि शादी विवाह में फिजूल के खर्च को रोका जाए आज के युवा पीढ़ी शादी विवाह पर जहां लोग नाच गाने पटाखे आतिशबाजी, नशाखोरी, बैंड बाजा आदि चीजों पर पाबंदी लगाने के लिए मुस्लिम समुदाय के मौलाना एवं उलमाओ नें एक फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया गया कि झारखंड के सभी उन जगह पर जहां मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं ऐसे जगह पर शादी विवाह पर इस तरीके के फिजूल खर्च करने वालों के लोगों का कोई भी मौलाना एवं उलमा लोग निकाह नहीं पढ़ाएंगे समाज में फैलते गंदगी को रोकने के लिए बड़े बड़े मौलाना एवं उलमा ने जुगसलाई नसीम मैरिज पैलेस पर एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया और दूसरे कोई भी मौलाना एवं उलमा अगर निकाह पढ़ाते हैं तो उन पर ग्यारह हजार रूपए जुर्माने के तौर पर लगाया जाएगा वहीं दूसरी ओर मौलाना मतीउल्लाह हबीबी ने यह कहा कि फिजूल पर खर्च ना करके उस पैसे को अपने बच्चे की तालीम शिक्षा और अच्छे कार्य के लिए लगाएं जहां आने वाले भविष्य पर बच्चे पढ़ लिख कर अच्छी शिक्षा पाकर देश एवं मां बाप के नाम को रोशन कर सकें समाज में फैल रहे गंदगी एवं बदनामी को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया जहां बैठक पर सभी ने अपना अपना निर्णय बताते हुए इन फैसलों पर अपनी सहमति जताई एवं बुराई बदनामी एवं फिजूल के खर्च को रोकने के लिए सभी का फैसला एक रहा.


बैठक में उपस्थित हाजी इसाक अंजुम, मुफ्ती मौलाना सऊद साहब, मौलाना फरीद शिवानी, कारी कलीम कैसर, हाफिज बशारत हुसैन, मोहम्मद सुबेद, मंजर हसनैन, मोहम्मद तनवीर आलम, राशिद करीम, हाजी हबीबुल्ला समेत कई लोग रहे उपस्थित.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *