खुंटपानी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बादेया में विशेष केंद्रीय सहायता ए एससीए मद से क्षतिग्रस्त चारदिवारी मरम्मती कार्य का शिलान्यास बुधवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस कार्य में लगभग 20 लाख 31 हजार 700 रुपए खर्च होंगे। मालूम रहे कि बीते अगस्त माह में लगातार हुई बारिश से उक्त आवासीय बालिका विद्यालय का चारदिवारी ध्वस्त हो गया था। वही बुधवार को स्थानीय विधायक के द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू, प्रमुख रजनी बानरा, सतीश पुरती, भगवान बानरा, राहुल गोप, झंडा हाईबुरू, सोनाराम बोदरा, सोनाराम कुम्हार, बबलु गोडसोरा, राकेश बांसिंह, जयसिंह बोदरा, चिंता बांसिंह, सुशीला टोपनो, अर्जुन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।