
चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था। जब टीपू ने भालू को भगाने की कोशिश की, तो उसने अचानक हमला कर दिया। भालू ने अपने नाखून से टीपू के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें पहुंचाईं। मंगलवार की सुबह जब वन विभाग के कर्मचारियों को घटना की सूचना मिली, तो प्रभारी फॉरेस्टर उपेंद्र सोरेन और अमन सुंडी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और टीपू को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वन विभाग के अनुसार, टीपू को इलाज के लिए मुआवजा दिया जाएगा। प्रभारी फॉरेस्टर उपेंद्र सोरेन ने बताया कि भालू अपने बच्चों के साथ कटहल खाने आया था और टीपू को हमला करने के बाद घायल कर दिया।