सरायकेला जिले में लगातार हो रहे बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है. दोनों प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकई एकबार फिर से खतरे के निशान को पार कर चुकी है

Spread the love

इधर कपाली नगर परिषद क्षेत्र का बुरा हाल है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. यूं कहें तो पूरा इलाका टापू में तब्दील हो चुका है. क्षेत्र का रहमत नगर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यह पूरा इलाका जलमग्न हो चुका है. इधर बुधवार अहले सुबह अलबेला गार्डन इमली चौक के समीप पिंटू महतो का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि हादसे के समय घर के लोग बगल के दूसरे कमरे में सोए हुए थे, जिससे कोई घायल नहीं हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं. घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और साथ ही प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र के अन्य जर्जर कच्चे मकानों की तुरंत जांच कराई जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो.
चारू बाला महतो (पीड़ित महिला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *