चांडिल। सोमवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गोलचक्कर स्थित झारखंड दिशोम बाहा समिति के द्वारा आयोजित एवं गांगुडीह में प्राकृतिक व संस्कृति के महापर्व सरहुल धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रकृतिक से प्राप्त महुआ और सखुआ के फूल को देवता को चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई। कोरोना काल के दो वर्ष बाद प्राकृतिक पर्व सरहुल आदिवासी परिधान में लोग ढोल और नागड़ा के थाप पर खुब थिरकते हुए नजर आए। विशेषकर युवाओं में इसका खासा उत्साह देखा गया। चांडिल गोलचक्कर में आयोजित बाहा पर्व में सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल, चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, विधायक सविता महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, पप्पू वर्मा, सुदामा हेंम्ब्रम, बासुदेव हेंब्रम, शैलेंद्र मेथी, बुद्धेश्वर मार्डी, दिलीप किस्कू, राहुल वर्मा सहित हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित हुए।
जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल