जमशेदपुर के मेराकी ट्रस्ट ने आज स्पेशल एथलीट्स बच्चो के बीच फुटबॉल, शू, मास्क, सेनिटाइजर आदि का वितरण किया, साथ मे इन बच्चों के बीच समय बिताया।
मेराकी ट्रस्ट के सचिव रीता पात्रों ने कहा कि हम लोग हर क्षेत्रों में काम कर रहे हैं लेकिन पहली बार हम लोग आज जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर स्पेशल एथलीट्स खिलाड़ियों के बीच आकर उनका मनोबल बढ़ाया और उनको हम लोगों ने कुछ मदद किया ताकि यह बच्चे का हौसला बुलंद रहे।
*रिपोटर…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*