गाइडलाइन को मानते हुए अखाड़ा जुलूस निकालने के निर्णय का दिशा निर्देश दिया एवं रामनवमी अखाड़ा कमेटी कांड्रा तीन अखाड़ा कमेटी जो अनुज्ञप्ति धारी हैं( 1)में युवक समिति कांड्रा जिसका अध्यक्ष श्री लाल बाबू महतो एवं कोषाध्यक्ष श्री दिलीप दे सचिव महिंद्र नंदी(2) महावीर मंदिर कटरा बाजार जिसमें कमेटी के अध्यक्ष श्री शेखर दत्ता एवं कमेटी के सचिव राजू साहू कोषाध्यक्ष श्री नरेश वार्ष्णेय( 3) तीनों रामनवमी अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष मौजूद थाना परिसर में थे थाना प्रभारी के निर्देशानुसार श्री राजन कुमार ने कहा जो सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही अखाड़ा के जुलूस को अनुमति दी जाएगी अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष के मांग करते हुए थाना प्रभारी को आग्रह किया कि हमारे जुलूस के समय नो एंट्री को लगाया जाए एवं शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की निर्णय लिए एवं कांड्रा के पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए एवं केंद् के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए जिसमें विचार-विमर्श एवं शांतिपूर्ण रामनवमी हर्षोल्लास से
