प्रमोथनगर करनडीह लाइन टोला मे बहुत दिनों से क्षेत्र के लोगों को पाइप लाइन में खराब होने की वजह से पेयजल से वंचित था सुचारू रूप से स्थानीय लोगों को पानी मिले उसके लिए विभागीय स्तर के पदाधिकारी से बात कर कर आज मणिक मल्लिक द्वारा कार्य को प्रारंभ कराया गया एवं मरम्मत जल्द से जल्द करवा के बस्ती वासियों को पानी उपलब्ध होगा।