झामुमो जमशेदपुर के पूर्व नगर सचिव के नेतृत्व में टिमकेन इंडिया लिमिटेड कंपनी के दूसरी बार यूनियन अध्यक्ष बनने पर झारखण्ड आंदोलनकारी सह झामुमो के बरिष्ठ नेता आस्तिक महतो को उनके सोनारी स्थित कार्यालय में पुष्प का गुलदस्ता देकर बधाई दिए.
इस अवसर पर झामुमो नेता गोपाल महतो के साथ अंकित सिंह, परेश दे, राजेश महतो, मनिल महतो, रॉकी सिंह, रवि मुंडा, ऋषि प्रसाद, चन्दन महतो,कैलाश महतो, चीत्तों गोप, अजय पंडित,राहुल मार्डी, संतोष, अनुपम महतो,शर्विन ठाकुर, गुरु महतो आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.