छऊ प्रसिद्ध कलानगरी सरायकेला में आज से तीन दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन का होगा शुभारंभ, तैयारी हुई पूरी झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन करेंगे उद्घाटन

Spread the love

मंच के अध्यक्ष राजेश साहू ने वीडियो बयान जारी कर पूरे सरायकेला वासीओं को सहपरिवार ओड़िया नाटक का मंचन देखने के लिए पहुंचने का दिया न्योता

—– पूरे शांतिपूर्ण वातावरण के साथ तीन दिवसीय ओड़िया नाटक का मंचन को सफल बनाने में करें हमारा सहयोग: रूपेश साहू

(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला के इंद्रटांडी स्थित मैदान में तीन दिवसीय ओड़िया नाटक का मंचन आज से प्रारंभ होगा. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि आज झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने सभी सरायकेला वासियों से कार्यक्रम को पूरे शांतिपुणे वातावरण के साथ सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही साथ उन्होंने सभी सरायकेला वासियों को ओड़िया नाटक का मंचन देखने के लिए सहपरिवार शामिल होने को लेकर वीडियो बयान जारी कर न्योता दिया है। वहीं इधर सरायकेला के जाने-माने कलाकार एवं मंच के सचिव रूपेश कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम 7:00 बजे से ओड़िया नाटक का मंचन प्रारंभ होगा। जिसका उद्घाटन झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, मंच के अध्यक्ष राजेश साहू, सरायकेला के राजा साहब एवं सुनील पाणी के अलावे कई अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने सभी सरायकेला वासियों से शाम 7:00 बजे तक सहपरिवार नाटक मंचन देखने को लेकर पहुंचने की अपील की है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ये ओड़िया नाटक का मंचन आज से 3 दिनों तक यानी कि 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक जारी रहेगा। और साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया किए ओड़िया नाटक का मंचन देखने का कोई राशि नहीं लगेगा ये पूरी तरह से निशुल्क हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *