सरायकेला: हिन्दू नववर्ष के मौके पर शनिवार को जय श्री राम के जयकारों के साथ सरायकेला नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

Spread the love

सरायकेला में हिंदू नव वर्ष के मौके पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा, शामिल हुए सैकड़ों की संख्या में भक्त, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा कलानगरी सरायकेला, जय श्री राम व जय हनुमान के जयकारों एवं भजनों से भक्ति में रहा आज का पूरा दिन, बच्चों से लेकर सभी वर्ग के लोगों में दिखा खासम खास उत्साह

(सुमन मोदक) इससे पूरा शहर नववर्ष की खुशी में रंगा रंग रहा. विक्रम संवत 2079 के शुभारंभ पर हिंदू नववर्ष मनाते हुए सरायकेला में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. बता दें कि इसका शुभारंभ सरायकेला पुराना बस स्टैंड चौक स्थित प्राचीन बजरंगबली मंदिर से महाआरती के साथ किया गया. जिसके बाद श्री राम दरबार के कटआउट सजे रथ के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए भव्य शोभायात्रा मुख्य सड़क मार्ग होकर कालूराम चौक से थाना चौक होते हुए गैरेज चौक होकर पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस शोभायात्रा में शामिल लोग नववर्ष की खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर नाचते गाते हुए बढ़ते रहे. इसमें शामिल युवाओं और विभिन्न धार्मिक संगठनों के सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था. रास्तेभर जय श्री राम, जय श्री राम के जयघोष के साथ आस्था की अलख जगती रही. जैसे- जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ती गई वैसे- वैसे लोगों का उत्साह भी और बढ़ता गया और लोग भी जुड़ते चले गए. जिससे अपने गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते शोभायात्रा को और भी भव्यता मिली. नगर क्षेत्र भ्रमण करते हुए पुन: प्राचीन बजरंगबली मंदिर प्रांगण में पहुंचकर शोभा यात्रा संपन्न हुई. वहीं आरती और प्रसाद वितरण के साथ ही भक्तिमय आयोजन पूर्ण हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही. बताते चलें कि हिंदू नववर्ष के अवसर पर हिंदू परिवारों ने रात्रि के समय अपने अपने घरों के समक्ष घी के 5 दीपक जलाकर नववर्ष की खुशियां मनाई. इस दौरान घरों में खीर के पकवान भी पके.इस दौरान शोभायात्रा में सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, समाजसेवी सुदीप पटनायक, उदय सिंहदेव, रमेश हाँसदा, सुमित चौधरी, ललित चौधरी, कृष्णा चंद्र राणा, राजा ज्योतिषी, राकेश ज्योतिषी, अमन मिश्रा, सावन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *