जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 10 निवासी सबूरी इमाम के गहने लेकर सोनार जगदीश कुमार बीते पांच साल से फरार चल रहा है. इस मामले में सबूरी ने फरवरी 2021 में आजादनगर थाने में जगदीश के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी पर पुलिस की कार्रवाई से नाखुश होकर सबुरी गुरुवार को एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत करने पहुंची. सबूरी ने बताया कि जगदीश की ओल्ड पुरुलिया रोड में सोनार की दुकान थी. उनके घर से जगदीश का संबंध अच्छा होने के कारण जगदीश उनके घर आना जाना भी करता था. साल 2017 में उन्होंने जगदीश को पांच लाख के गहने दिया थे. बाद में जगदीश ने वह गहने नही लौटाए और मांगने पर आना कानी करने लगा. बाद में उसने अपनी दुकान बंद कर दी. जब वह उसे ढूंढती हुई साकची बाजार स्थित उसके दुकान पहुंची तो वह दुकान बंद कर भाग चुका था. अंत में उसने 16 फरवरी 2021 को आजादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी पर प्राथमिकी दर्ज होने के एक साल बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है.