कोल्हान के तीनों जिला जमशेदपुर चाईबासा व सरायकेला खरसावां जिला मजदूरों के शहर का नाम से जाना जाता है, लेकिन कही ना कही मजदूरों के साथ अन्याय,अत्त्याचार, शोषण हो रहा है वैसे ताजा मामला सरायकेला खरसावां जिले के कपाली का है। जहा पेंटिंग का काम करने वाले मोहम्मद अरशद अपने ठेकेदार मोहम्मद आफताब से दो दिन का बकाया वेतन 700 रुपया की मांग करने पर ठेकेदार ने मजदूर को चापड़ से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग घायल को एमजीए अस्पताल पहुचाया। जहा घायल का स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल का पिता मोहम्मद नौशाद ने बताया ठेकेदार मोहम्मद आफताब बीते दो माह से बेटा मोहम्मद अरशद से काम कराकर दो दिन का वेतन 700 रुपिया के लिए दौरा रहा था। बीते शाम वेतन का मांग करने पर चापड़ से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस को सूचना देने के बावजूत सहयोग नही मिला। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। गरीब परिवार से होने के कारण इलाज कराने के लिए भी पैसे नही है। उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।