रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह स्थित चंडी होटल के पास ट्रक में बैठे -बैठे ही ट्रक खलासी की मौत हो गई । खलासी की तबियत पहले से कुछ ख़राब थी । घटना सोमवार दोपहर की है । राजस्थान के गंगानगर शहर के गदरखेडा गाँव निवासी ट्रक चालक रुपराम ने बताया कि मृतक का नाम सतवीर उर्फ़ टोनी है और वह उसी के गाँव का निवासी था । मृतक रिस्ते में उसका भतीजा लगता था। वे ट्रक में पेपर रोल लादकर पंजाब से उड़ीसा जा रहे थे ।रास्ते में खलासी सतवीर का तबियत ख़राब होने पर उन्होंने इटावा में उसे डॉक्टर को दिखाया था । दवा खाने के बाद खलासी की तबियत कुछ ठीक होने पर वे फिर आगे चल दिए। दशम फ़ॉल थाना प्रभारी विष्णुकान्त ने बताया कि नवाडीह, चंडी होटल में ट्रक लगाकर खलासी ने खाना खाया और चालक नहाने चला गया । नहाकर चालक जब लौटा तो देखा खलासी टोनी मरा पड़ा है । तब उसने पुलिस को सूचना दी । थाना प्रभारी विष्णुकान्त ने बताया कि वे खलासी को लेकर जाँच के लिए बुंडू अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, राँची भेज दिया गया है।