Ranchi: डीजल पेट्रोल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राजधानी रांची के राजभवन के समीप एक दिवसीय धरना दीया, ठेले के ऊपर स्कूटी को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन ,झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित मंत्री रामेश्वर उरांव,मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री आलमगीर आलम, विधायक दीपिका पांडे कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के खिलाफ एक स्वर में केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए जल्द से जल्द जनता को महंगाई से राहत दिलाने की मांग की।
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी देशभर में आंदोलन कर रही है और केंद्र सरकार के खिलाफ जनता को गोलबंद कर रही है या आंदोलन क्रमवार 31 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेगी।