सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मिरुडीह निवासी विष्णु रुहिदास ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि, फांसी लगाने के दौरान वह जमीन पर गिरकर घायल हो गया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. विष्णु मूल रूप से राजनगर के टंगरानी गांव का रहने वाला है. वह राज मिस्त्री का काम करता है वहीं उसकी पत्नी जूही रुहीदास भी उसी के साथ मजदूरी करती है. परिजनों ने बताया कि विष्णु ने प्रेम विवाह किया था, उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है. हर बात पर उसका पत्नी के साथ विवाद होता रहता है. आज भी किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था. विवाद के बाद उसने घर के ऊपर लगे बांस पर रस्सी के सहारे फांसी लगाने लगा. इसी बीच बांस टूटकर गिर गया जिससे विष्णु जमीन पर गिरकर घायल हो गया.