जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के तत्वाधान में रेड क्रॉस भवन में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जहां चार घंटो के इस शिविर में 350 से अधिक आगंतुकों ने अपने स्वास्थ्य का जांच करवाया ।

गौरतलब हो कि प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के द्वारा पहली बार इस तरह से बड़े पैमाने पर स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया था जहां दांत, नेत्र, हड्डी , चर्म रोग , हृदय रोग , फेफड़ों की जांच , इ. सी.जी जैसी तमाम टेस्ट यहां किये गए , मुख्य रूप से शहर में काम करने वाले पत्रकारों एवं उनके परिवार के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया था जहां पत्रकार एवं उनके परिवार जनों के अलावे आम लोगों ने भी यहां अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई , वहीं दवाइयों का भी वितरण यहां मरीजों के बीच किया गया ।
शिविर में मुख्य रूप से जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल , निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ ए. के.लाल, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार , प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज समेत कई गरमान्य अतिथि मौजूद रहे, मौजूद सभी अतिथियीं का स्वागत शाल ओढ़ाकर और पौधा देकर किया गया । वहीं यहां मौजूद ब्रम्हानंद अस्पताल एवं सदर अस्पताल के तमाम डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया ।