यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के सकुशल वतन वापसी की मांग को लेकर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को सौंपा गया है. इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष अफसर इमाम ने बताया, कि लगातार सोशल मीडिया के जरिए यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का दर्द सामने आ रहा है. रूस- यूक्रेन विवाद के छठे दिन तक भारतीय छात्रों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है, जो भारत सरकार की नाकामियों को दर्शाता है. उन्होंने राष्ट्रपति से अविलंब भारतीय छात्रों को सकुशल स्वदेश लाने की मांग की है.