
जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा गांव स्थित भंडार में भीषण आगलगी ने तबाही मचा दी है। इस भीषण अगलगी मे तीन घर जलकर राख हो गए। जिससे इन घरों में निवास करने वाले एक दर्जन परिवारों का आशियाना उजड़ गया। घर में रखे सारे अनाज से लेकर बेड बिछावन, नकदी, गहना जेवर सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। इस आगलगी में पीड़ित परिवार को एक करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आगलगी के कारणों का पता अब तक नहीं लग सका है। हालांकि घटना की जानकारी के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद टंडवा सीओ विजय दास भी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव का कार्य में जुट गए हैं।