जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय मे जिला कार्यसमिति कि बैठक मे इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्यासी समीर मोहंती शामिल हुए.

Spread the love

बैठक मे लोकसभा चुनाव मे समीर मोहंती कि जीत के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक मे शामिल समीर मोहंती ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं कों चुनाव मे पूरी ताकत के साथ देने कि योजना पर चर्चा कि है.कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे जिला के सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता नेता इंडिया गठबंधन प्रत्यासी के लिए काम करेंगे. जो नाराज कांग्रेसी है उन्हें मनाया जायेगा और वारिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया जायेगा. वर्तमान भाजपा सांसद के कार्यकाल मे जनता खुद कों ठगा महसूस कर रही है. इसलिए हमने पहले ही समीर मोहंती कों जीत कि बधाई दे दी है.वहीं इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्यासी समीर मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा से पटमदा बोदाम पोटका घाटशीला सभी ग्रामीण क्षेत्र कि जनता सांसद से नाराज है वो अब बदलाव चाहते है. मै एक साधारण परिवार का बेटा हूं लेकिन जो ज़िम्मेदारी मुझे मिली है मै जनता के सहयोग से उसे पूरा करूंगा. मेरी जीत के बाद गाँव कि तस्वीर बदल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *