गांडेय उपचुनाव को लेकर कल्पना ने भरा नामजदगी का पर्चा

Spread the love

गिरिडीहः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने गिरिडीह समाहरणालय पहुंची. कल्पना झामुमो की उम्मीदवार हैं. रविवार देर शाम को ही वह गिरिडीह पहुँच गयी थी. सोमवार को नामांकन पर्चा भरने के लिए वह उत्सव उपवन से लाव लश्कर के साथ सीधे समाहरणालय पहुंची. जहां 31 गांडेय निर्वाचन पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया मौक़े पर सूबे के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ,राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, मंत्री बादल पत्र लेख, मंत्री आलमगीर आलम ,मंत्री बेबी देवी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर , सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, माले विधायक बिनोद सिंह सहित झामुमो के कई कद्दावर नेता के अलावा इंडिया ब्लॉक के कई नेता मौजूद थे. नामांकन के उपरांत पपरवाटांड खेल मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा. नामांकन प्रक्रिया के बाद आयोजित जन सभा में वह मुख्यमंत्री के साथ शामिल होंगी. इस दौरान नामांकन को लेकर कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले के कार्यकर्ताओं के अलावा समीप के कई जिले के कार्यकर्त्ता भी इस दौरान मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *