गोलमुरी में पुलिस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब को लेकर छापामारी की है. सोमवार को हुई छापामारी में गोलमुरी पुलिस ने एक महिला पुसू राय के घर से 25 बीयर और सूरज रविदास के घर से 50 बियर बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में सूरज रविदास को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पुसू राय की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।