
लोहरदगा के भंडरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव के लिए चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए और जन सभा को संबोधित किया। मंच पर बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री सधनु भगत सहित कई नेता मौजूद रहे। लोहरदगा बीजेपी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का सॉल ओढ़ाकर और प्राचीन शिव मंदिर अखिलेश्वर धाम की स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वही चुनाव को लेकर हेलिकॉप्टर से लोहरदगा पहुंचे थे बाबूलाल मरांडी जहां हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।लोहरदगा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी उम्मीदवार समीर उरांव को वोट देने की लोगो से अपील करते हुए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनकी उपलब्धियों को लोगो को बताया और कहा पिछले 10 सालो में जो कार्य हुआ है आज तक कोई प्रधानमंत्री ने किया है ये सरकार हर आम भारतीयों का है। अपना वोट भाजपा को दे और भारत को विकसित देश बनाने में अपना योगदान दें।