पलामू पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है…पुलिस ने 15 लाख का इनामी नितेश यादव के दस्ता का सक्रिय सदस्य राजेन्द्र भुइयां एवं उसके सहयोगी विष्णु विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है ,

Spread the love


वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है । पलामू एसपी ने बताया कि करीब दो वर्षों से माओवादी नितेश यादव के दस्ता में राजेंद्र शामिल था। वर्तमान कुछ महीनों से कहीं दुसरे जगह अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। इसी दौरान वह घर आया था । जिसके बाद माओवादी नितेश यादव के साथ मिलकर आगामी चुनाव में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने छापामारी के दौरान चार भरतुआ बन्दुक, दो बैरल, लोहे का पाईप, बारूद, एवं भरतुआ बन्दुक में भरने वाला मसाला, छर्रा, बैरिंग छर्रा, बन्दुक में उपयोग होने वाला घोड़ा एवं उसका अन्य पूर्जा बरामद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *