
मौके पर भाजपा के जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी विद्दूत वरन महतो मौजूद रहे. बैठक मे भाजयुमो के सभी मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे, सभी ने एक बार फिर से जमशेदपुर लोकसभा सीट कों भाजपा के झोली मे डालने का संकल्प लिया. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा देश भर मे भाजपा कि सरकार कों तीसरी बार जीत दिलवाने हेतु कमर कस चुकी है, युवा मोर्चा गावों मे चौपाल लगाकर केंद्र सरकार कि उपलब्धियों कों जनता तक पहँचा रही है, वहीँ झारखण्ड राज्य के झामुमो सरकार कों आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झामुमो सरकार ने केवल युवाओं कों ठगने का कार्य किया है, आज झारखण्ड राज्य मे युवा बेरोजगार है, और इसका जवाब युवा वर्ग इस लोकसभा चुनाव मे देगी और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाएगी