
जमशेदपुर
झारखण्ड राज्य मे इस समय कोल्हान कि धरती गर्मी से तप रही है, जमशेदपुर शहर का तापमान 44 डिग्री कों छू चूका है, ऐसे मे न केवल मनुष्य बल्कि जानवर भी इससे खासे परेशान है, शहर के प्रमुख टाटा जु मे भीषण गर्मी कों देखते हुए जानवरों के खान पान एवं उनके रख रखाव कि विशेष वयवस्था कि गई है, तमाम जानवरो के बाड़ों कों पुआल तथा चट से ढांक दिया गया है, वहीँ उन्हें ठण्ड रखने के लिए सभी बाड़ों मे कूलर लगाया गया है, वहीँ समय समय पर शेर और बाग जैसे बड़े जानवरों कों पानी से नेहलाया जा रहा है ताकि उनकी त्वचा ठंडी रहे.
वहीँ टाटा जु के निदेशक डॉ नईम अख्तर ने इस बाबत बताया कि अत्यधिक गर्मी कों देखते हुए जानवरों के लिए विशेष वयवस्था कि गई है, तमाम बाड़ों मे कुलरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि भले ही गर्मी ज्यादा बढ़ गई है लेकिन पर्याप्त मात्रा मे वयवस्था टाटा जु मे उपलब्ध है जिससे कि जानवरों कों परेशानी नहीं होगी.