*मानगो नगर निगम
उपायुक्त महोदय पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एवं अपर नगर आयुक्त श्री रंजीत लोहरा के निर्देश में पूरे नगर निगम क्षेत्र में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
*उलीडीह क्षेत्र में SHG महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर,शपथ एवं जागरूकता रैली निकल कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया
*इस दौरान उलीडीह मोहल्ले के एक-एक घर में पहुंचकर नाॅक करते हुए वोट देने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए बृह द कार्यक्रम चलाने के क्रम में आज उलीडीह क्षेत्र,मानगो में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के मोहल्ला वासियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जागरूक किया गया एवं उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी गई।
मुहल्ले में जागरूकता रैली निकालकर एक-एक घर में नॉक करते हुए 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया
सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
जागरूकता रैली के दौरान मोहल्ले वासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता नारा भी लगाया गया।
200 से अधिक मोहल्ले वासियों के मोबाइल पर जागरूकता मोबाइल स्टीकर चिपकाया गया।
चुनाव का पर्व देश का गर्व को लिए कर महिलाओं ने हाथ में मेहंदी लगाकर जागरूक करने का कार्य किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सीओ नंदी पूर्ति, पुष्पा टोप्पो सीआरपी होली कलुंडिया,मनोरमा महाकुंड,ममता और महिला समिति के सदस्य एवं आसपास उलीडीह के लोग उपस्थित रहे।