जमशेदपुर मे राम नवमी के समापन पर दशमी के दिन विसर्जन जुलुस सह आखड़ा निकाला गया, जिला प्रशाशन के चाक चौवंध निगरानी मे तमाम आखड़ा जुलुस निकाला गया,

Spread the love

जहाँ एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज़ करतब लोग दिखाते नजर आये. रामनवमी का जुलुस प्रत्येक वर्ष जमशेदपुर मे दशमी कों निकाला जाता है, इससे पूर्व जिला प्रशाशन कि ओर से तमाम नदी घाटों कि साफ सफाई एवं तमाम सुविधाओं कि वयवस्था कि पहले से ही कि गई थी, वैसे शहर भर मे तक़रीबन 200 लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी आखड़ा है, आखड़ा जुलुस कि रूट मैपिंग पूर्व से ही जिला प्रशाशन के द्वारा कि जा चुकी है, शहर के अधिकतर सड़कों कों वन वे कर दिया गया है, जिले के एसएसपी समेत तमाम आला पुलिस अफसर एवं पुलिस बलों कि देखरेख मे शांतिपूर्ण तरीके से आखड़ा जुलुस निकाला जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *