जमशेदपुर के मानगो एनएच 33 स्थित रिलायंस कंपनी के आउटलेट स्मार्ट बाजार मे ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया,

Spread the love

जमशेदपुर

वैसे यह हंगामा सामानो के टैग प्राइस से अधिक बिलिंग के कारण किया गया, साथ ही सामान पर गलत टैग लगाए जाने के बावजूद ग्राहक पर चोरी का आरोप भी लगाया गया जिसपर ग्राहक और ज्यादा भड़क गए. बताया जाता है कि एक ग्राहक ने यहाँ आलू कि खरीदी कि जबकि उक्त आम के पैकेट मे टैग आलू का लगा हुआ था और इसपर स्मार्ट बाजार के कर्मचारी ने ग्राहक कों चोर कि उपाधि दे डाली और उसे बाजार मे ही बैठा कर रखा , वहीँ एक अन्य ग्राहक द्वारा साबुन के पैकेट कि खरीदी कि गई थी जिसपर 102 रूपए का टैग लगा था लेकिन बिलिंग के वक्त उसका मूल्य 145 रुपय जोड़ दिया गया, जिसपर ग्राहक बिफर गए और वहां हंगामा शुरू हुआ, हालांकि स्मार्ट बाजार पहले अपनी गलती कों मानने से इनकार करते रहे और तक़रीबन एक घंटे तक हंगामा यहाँ चला जिसके बाद पुलिस भी सुचना के आधार पर मौके पर पहुंची और सभी कों समझा बुझाकार मामले कों शांत करवाया, जिसके बाद स्मार्ट बाजार के कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार कि और बिल कों सुधारा, वैसे ग्राहकों के अनुसार आम तौर पर जो ग्राहक बिल पर ठीक से ध्यान नहीं देते हैं स्मार्ट बाजार उन्हें ऐसे ही लुटते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *