तमाम पूजा पंडालों मे इस दौरान महिलाओं ने माता कों सिंदूर अर्पित कर विदाई दी गई. वैसे माँ दुर्गा कि आराधना चैत्र एवं आश्विन माह मे होता है, हालांकि बासंती दुर्गा पूजा जमशेदपुर मे भी धूम धाम से मनाया जाता है, शहर के प्रमुख बेलडीह कालीबाड़ी मे हर वर्ष धूम धाम से बासंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया, आज दशमी के तिथि मे सिंदूरदान के बाद माता कों विदाई दी गई, मंदिर के मुख्य पुरोहित मोनू भट्टचार्य के अनुसार सभी भावुक मन से माता कों विदाई दे रहे हैं और सभी के मंगलकामना का आशीष माता से मांग रहे हैं.