हैं। यह घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है यह घटना अंधारी गाँव के पांडूसाई टोला मे यह घटना है जहाँ एक बच्चे की मौत कुमारडूंगी अस्पताल मे हुई और दूसरे बच्चे की मौत सदर अस्पताल रेफर के दौरान हुई है।
इसमें गांव के लगभग आधा दर्जन बच्चे सभी एक साथ भोजन करने के बाद खेलते-खेलते देवानंद पान के घर के आंगन में सो गये। रात के करीब नौ बजे वहीं पर निर्माणाधीन दीवार अचानक से बच्चों के ऊपर गिरी। इससे नीचे सो रहे बच्चे दब गये। आनन-फानन में देवानंद पान ने चार बच्चों को खिंचकर मलवे से बाहर निकाला। पर दो बच्चे शिवा पान व मुन्ना पान वहीं दब गये। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाना चाहा पर शिवा पान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई।