आज दिनांक 17 अप्रैल कदमा स्थित सरकार परिवार में स्नेहा सरकार ने नवरात्रि के नौवें दिन श्री श्री मां सिद्धिदात्री दुर्गा शक्ति स्वरूपा मां की पुजा अर्चना एवं 11 कन्याओं के कन्या पुजन कर जहां विधिवत नवरात्रि पुजा का समापन करते हुए अपना व्रत तोड़ा. वहीं दूसरी और परसुडीह प्रमथनगर स्थित प्राचीन दया मय काली मंदिर में आज नवरात्रि के नौवें दिन कन्या पुजन पर उमड़े श्रद्धालु. कुमारी पुजा जहां आकर्षण का केन्द्र रहा. वहीं कन्या पुजन के बाद कतारबद्ध मां के दर्शन एवं चरणस्पर्श करने हेतु श्रद्धालु खड़े रहे.