
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
नेशनल हाईवे- एनएच 33 बुंडू में मंगलवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने तमाड़ विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यालय का बुंडू में विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया इस दौरान पार्टी के तमाड़, बुंडू और अड़की के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे। मौके पर सुदेश महतो अपने संबोधन में कहा की किसी भी पार्टी के लिए कार्यालय और कार्यक्रम महत्वपूर्ण होता है उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत बड़ी है एक-एक घर एक – एक परिवार तक एनडीए के विचारों को लेकर जाना और उन्हें विकसित भारत के संकल्पों से अवगत कराना है।इस दौरान सुदेश महतो ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में हमारा सरकार नहीं है पर संघर्ष तो हमारा है आमजन के मूलभूत सुविधाएं धरातल पर कैसे पहुंचेगी इसकी जवाबदेही हमें लेनी होगी हमें ब्लाक थाना अनुमंडल जिला सभी स्तरों के मुख्यालय में जनमूददो को लेकर संघर्ष तेज करना होगा।