जमशेदपुर
सोमवार को मामले की जांच करने पहुंची एसडीओ पारुल सिंह ने प्रबंधन, आरोपी छात्र एवं उनके परिजनों के साथ वार्ता कर चेतावनी देते हुए भविष्य में दोबारा किसी तरह के मामले प्रकाश में आने पर निष्कासित करने की बात कही है. बता दे कि पिछले दिनों रैगिंग का आरोप लगाते हुए कुछ छात्रों ने यहां हंगामा किया था. इसकी शिकायत छात्रों ने परिजनों से भी की थी. मामले की जानकारी धालभूम एसडीओ को भी दी गई जिसके बाद सोमवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद मामले को सुलझा लिया गया है. एसडीओ पारुल सिंह ने रैगिंग के आरोप को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सभी छात्र एक ही बैच के हैं. कुछ विवाद की वजह से तनाव उत्पन्न हुआ था, मगर उनके अभिभावकों के साथ बैठक कर विवाद को सुलझा लिया गया है. भविष्य में दोबारा ऐसी गलती होने पर छात्रों को निष्कासित किया जाएगा इस बार उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दी गई है.