
अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। मतदाता जागरूकता दौड़ में सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा स्कूलों के विद्यार्थी और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दौड़ के समापन के बाद एसोसिएशन मैदान में मतदाता शपथ दिलाई गई और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी ने 13 मई को निश्चित रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की।