अपराह्न करीब ढाई बजे वह चाईबासा समाहरणालय पहुंचे, जहां गार्डन ऑफ़ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सारी सुरक्षा व्यवस्था, पुराने लंबित मामलों का निष्पादन, अवैध कार्यों के खिलाफ करवाई करने का निर्देश आईजी द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के नक्सल प्रभावित और अन्य संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया है।