उक्त बातें झारखण्ड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी के प्रमुख मनोज मिश्रा ने आज उपायुक्त सह निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौपने के बाद कही | उन्होंने कहा जिस प्रकार स्कूल एवं कॉलेज के छात्र निर्धारित अंक नहीं लाने पर फेल हो जाते है, उन्हें स्कूल द्वारा पुनः प्रमोट नहीं किया जाता उसी तरह से फेल जनप्रतिनिधि को भी फेल किया जाना चाहिए उनके स्थान मे दूसरे नंबर वाले प्रत्याशी को अवसर दिया जाना चाहिए | इसके लिए डीसी की अध्यक्षता मे एक कमिटी का गठन किया जाना चाहिए, जिसमे जनता के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाना चाहिए | उन्होंने कहा कि इससे जनप्रतिनिधियों मे जनता के प्रति जबाबदेही आएगी और वे जनता की उपेक्षा करने से डरेंगे | उन्होने कहा कि अक्सर जन प्रतिनिधि चुनाव के वक़्त ही नजर आते है इसके बाद जनता उनका इंतज़ार करती रह जाती है | आज के कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ डीजी राजा, डी एन शर्मा, किशोर वर्मा, मानव राय चौधरी, निखिल झा, जगन्नाथ महंथी, रेणु सिंह, अनीमा दास, सुभश्री दास, स्नेहा चंद्रवंशी, ऋषि गुप्ता एवं अन्य शामिल थे |