
आग लगने की सूचना डी सी कार्यालय के कर्मचारियों ने झारखंड अग्निशमन विभाग को दिया, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच कर तत्काल प्रयास से आग पा काबू पाया, आग की सूचना पर कार्यालय में उपायुक्त पहुचे, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था, आप को बता दें कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के उपयुक्त कार्यालय कैंपस की यह घटना है, फिलहाल आग पर पूरी तरह से3 काबू पा लिया गया है, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व भी इसी तरह कचड़े में आग लग गई थी, आज फिर उसी प्रकार कचड़े में आग लग गई थी, जिसे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने भी माना कि अगर आग विकराल रूप ले लेता तो उपायुक्त कार्यालय में एक बड़ा हादसा हो सकता था, तो कुल मिला कर देखा जाए तो जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।