केतुगां नीमडीह के युवा संघ के युवा जागरूक रक्त दाताओं के सामने भगवान सूर्य की तपिश भी तोड़ ना पाया रक्तवीर योद्धाओं का हौसला.

Spread the love

सुदूरवर्ती गांव केतुंगा निमडीह के जागरूक युवा रक्त दाताओं के चलते राजकीय प्राथमिक विद्यालय में युवा संघ के द्वारा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर 58 युनिट रक्तदान के साथ बना एक मिसाल. आज दिनांक 31 मार्च 2024 जहां भीषण तपती गर्मी के चलते, लोग घरों पर रहने पर मजबूर है. चिलचिलाती गर्मी बदन जला रहा है, वहीं शहर से काफी दूर जिला सरायकेला के निमडीह प्रखंड के गांव केतुंगा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में, युवा संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में, युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करते हुए गांव का नाम किया रोशन. दुसरा दफा आयोजित इस रक्तदान शिविर में ज्यादातर युवा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के वीच जहां नजर आ रहा था. वहीं संस्था के सभी सदस्यों का, आपसी तालमेल, मृदुभाषी, परोपकारीता कहीं ना कहीं गांव के शिक्षा स्तर को भी उजागर कर रहा था. बहुत ही स्वच्छ वातावरण में इस भीषण तपती गर्मी में रक्तदान शिविर की सफलतम आयोजन के लिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर संस्था के सभी सदस्यों के प्रति तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए बधाई देता है. आज के इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए उपस्थित सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया समाजसेवी तरुण महतो, प्रताप महतो, शंकर महतो, मास्टर वैद्यनाथ महतो. पहली बार आयोजित इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा परीक्षित महतो, रघुनाथ महतो ( प्रधान केतुंगा ),भोलानाथ महतो, धनंजय महतो, जगन्नाथ महतो, न्रीपेंद्र नाथ महतो,चंद्रशेखर महतो, नवो किशोर महतो, सुभाष महतो, सुब्रतो रंजन महतो, देवेन महतो, अमर कुमार महतो, विजय महतो, मनोज कुमार महतो, सतीश महतो, गौतम सिंह राजपूत,एवं अमर महतो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *