9 अप्रैल से 24 अप्रैल विहिप बजरंगदल द्वारा पूरे जमशेदपुर मे 300 स्थानों मे मनाया जायेगा श्रीराम महोत्सव ,जिला बैठक मे जुटे सैकड़ो सदस्यगण

Spread the love

जमशेदपुर

कदमा शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय भवन मे विहिप बजरंगदल जमशेदपुर महानगर की जिला बैठक मे प्रांत, विभाग, जिला और प्रखंड से जुटे सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 9 अप्रैल हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के दिन से प्रारंभ होकर 23 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव तक पूरे भारतवर्ष की तरह जमशेदपुर महानगर के सभी प्रखंडों के खंडों मे श्रीराम महोत्सव मनायेंगे , शहर के प्रमुख मंदिरों मे पूजा पाठ, रामायण पाठ, सुंदर कांड कर स्थानीय समाज के बीच प्रभू श्रीराम के अलौकिक जीवन दर्शन , अयोध्या मे बने भव्य श्रीराम मंदिर के लिए 500 वर्षों तक का आंदोलन व बलिदान मे विहिप बजरंगदल की भूमिका के बारे जन जन तक बताया जायेगा, समस्त हिंदू समाज को एकजुट करने का कार्य विहिप बजरंगदल के कार्यकर्तागण करेंगे और सनातन धर्म की रक्षा और प्रसार का कार्य करने के लिए संगठन के सदस्यगण सदैव तत्परता से कार्य करेंगे, बैठक मे प्रांत, विभाग और जिला, प्रखंड से देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *